कानपुर। मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में बुधवार शाम हुए भीषण विस्फोट के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) ने एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार को पद से हटा दिया है। वहीं, मूलगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी एसआई रोहित तोमर, जेब्रा मोबाइल कांस्टेबल चेतन कुमार, अमित कुमार, बीट कांस्टेबल ब्रह्मानंद और हेड कांस्टेबल इमामुल हक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
विस्फोट के बाद देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने 12 दुकानदारों को हिरासत में लिया, जिनके यहां अवैध पटाखों का भंडारण पाया गया। पुलिस अब इन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
बुधवार शाम मिश्री बाजार मोड़ पर मरकज मस्जिद से लगभग 100 मीटर दूर खड़ी चोरी की स्कूटी में अचानक धमाका हो गया था। विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी चपेट में आए 12 लोग घायल हो गए, जिनमें महिला समेत आठ लोगों को उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसपास के कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए, दीवारों में दरारें पड़ गईं और करीब पांच मिनट तक धुंध छाई रही।
घटना के बाद पूरे बाजार में भगदड़ मच गई, जबकि पुलिस और एटीएस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। एजेंसियों ने घटना को हादसा, शरारत या साजिश — तीनों पहलुओं पर जांच शुरू की है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान जिन दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है, उनमें मिश्री बाजार निवासी फराज, फैजान सिद्दीकी, मछली टोला के शादाब, हसन वारसी, मूलगंज के कमाल खां का हाता निवासी मोहम्मद फैजान, बिसाती बाजार निवासी मोहम्मद तारीक, प्रेमनगर निवासी हाजी प्रवेश और उसका बेटा अजहर, मेस्टन रोड के हेमंत पांडेय, नौशाद अहमद, मोहम्मद मोहज्जम और फरदीन शामिल हैं।
घायल लोगों में बेकनगंज निवासी सुहाना, रईसुद्दीन, मेस्टन रोड निवासी अब्दुल, लाल बंगला के अश्वनी कुमार, मखनिया बाजार के मोहम्मद मुरसलीन, मीरपुर निवासी जुबिन और भरत भटिया के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा चार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में अवैध पटाखों के कारोबार की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही या साजिश के किसी भी पहलू को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रशासन ने साफ कहा है कि इस घटना में दोषी पाए गए व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।