एनकाउंटर मे एक लाख का इनामी बदमाश शैतान उर्फ इफ्तिखार ढेर, एसओजी सिपाही घायल

0
7

बरेली। गुरुवार तड़के नैनीताल रोड स्थित बिलवा पुल के पास पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश शैतान उर्फ इफ्तिखार उर्फ सोल्जर मारा गया। कार्रवाई के दौरान एसओजी का सिपाही राहुल गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मारे गए बदमाश शैतान पर सात जिलों में 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में डकैती के एक मामले में वांछित था। वर्ष 2006 में थाना फरीदपुर के पचौमी मंदिर के पुजारी की हत्या और डकैती में भी उसका नाम सामने आया था।

पुलिस के अनुसार, शैतान वर्ष 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था, जिसे आठ साल बाद गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, वह एक बार फिर नाम बदलकर फरारी की जिंदगी जी रहा था। उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 कारतूस, 28 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की है।

सूत्रों के मुताबिक, शैतान हर बार नया नाम और नई पहचान बनाकर अलग-अलग जिलों में छिपकर रहता था। वह मूल रूप से कासगंज के कादरगंज रोड, बरी चौक का रहने वाला था, जबकि मौजूदा समय में गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी, जगत बट्टा में रह रहा था।

एसएसपी बरेली ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फरार साथी की तलाश में पुलिस टीमों को भेजा गया है। प्रशासन ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here