कन्नौज। जनपद कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली के पत्रकार अभिषेक ठाकुर की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे पर 142 किलोमीटर के पास हुआ, जब उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, अभिषेक ठाकुर दिल्ली के एक निजी चैनल में कार्यरत थे और किसी कवरेज के लिए बाइक से बिहार जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। टक्कर लगते ही अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सकरावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे की खबर मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई स्थानीय पत्रकारों और सामाजिक संगठनों ने अभिषेक ठाकुर के निधन पर दुख जताया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।