सीतापुर। चर्चित BSA बेल्ट कांड में जेल भेजे गए शिक्षक ब्रजेन्द्र वर्मा आखिरकार 15 दिन बाद जेल से रिहा हो गए। उन्हें आज सुबह सीतापुर जिला कारागार से रिहा किया गया।
जानकारी के मुताबिक, 6 अक्टूबर को कोर्ट से ब्रजेन्द्र वर्मा को जमानत मिल गई थी, लेकिन कागजातों की तस्दीक और औपचारिक प्रक्रिया में देरी के चलते उनकी रिहाई रुकी रही।
बुधवार शाम जेल प्रशासन को रिहाई का परवाना प्राप्त हुआ, जिसके बाद आज सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया। जेल गेट के बाहर उनके परिजन और रिश्तेदार घंटों से इंतजार करते रहे, लेकिन रिहाई की औपचारिकताएं देर रात पूरी होने के कारण उन्हें पुलिस सुरक्षा में बस से लखनऊ भेजा गया।
गौरतलब है कि ब्रजेन्द्र वर्मा पर BSA बेल्ट प्रकरण में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपों के तहत कार्रवाई की गई थी। अब कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई से प्रकरण फिर चर्चा में आ गया है।