अयोध्या। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अयोध्या दौरे पर हैं। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने प्रभु श्रीराम के दरबार में मंगला आरती में शामिल होकर की। सुबह 4:00 बजे राम मंदिर में संपन्न हुई मंगला आरती में वित्त मंत्री ने श्रद्धा के साथ भाग लिया।
सूत्रों के अनुसार, निर्मला सीतारमण सुबह 9:00 बजे से राम जन्मभूमि परिसर में बैठक करेंगी, जिसमें आगामी ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत चर्चा होगी।
गौरतलब है कि 25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके माध्यम से मंदिर निर्माण पूर्ण होने का संदेश देशभर में दिया जाएगा।
अयोध्या प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम अयोध्या के इतिहास में एक और भव्य अध्याय जोड़ने वाला होगा।