बागपत। बागपत जिले में पूर्व गृह सचिव बिजेंद्र सिंह के बेटे संयम सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रज्ज्वल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रज्ज्वल दिल्ली पुलिस में SSI के पद पर तैनात आशीष का बेटा है। जांच में सामने आया है कि महिला मित्र को फोन पर परेशान करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी रंजिश में प्रज्ज्वल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर संयम की हत्या की थी।
हत्या के बाद संयम का शव बड़ौत स्थित जाट कॉलेज परिसर में पड़ा मिला था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
बड़ौत कोतवाली पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहराई से जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।