लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh) में 8 आईएएस अफसरों (IAS officers) का तबादला (transferred)। राज्य में प्रशासनिक कार्यप्रणाली मे गति लाने के उद्देश्य से योगी आदित्यनाथ सरकार ने 8 आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इस व्यापक फेरबदल के जरिए, कई महत्वपूर्ण विभागों और निगमों को नए नेतृत्व के हवाले किया गया है।
राज्य की लाइफलाइन माने जाने वाले परिवहन क्षेत्र में, प्रभु नारायण सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इस फेरबदल में अन्य प्रमुख नियुक्तियों में मासूम अली सरवर को CEO यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड बनाया गया है
तबादलों की लिस्ट
सेल्वा कुमारी जे महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा बनीं।
समीर वर्मा सचिव नियोजन विभाग बनाए गए।
समीर वर्मा को महानिदेशक अर्थ एवं संख्या का भी चार्ज।
प्रभु नारायण सिंह प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी बने।
मासूम अली सरवर CEO यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड।
आशीष कुमार एमडी यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम।
सुधीर कुमार विशेष सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग।
अर्पित उपाध्याय नगर आयुक्त कानपुर नगर बने।
IAS अंजुलता सीडीओ रायबरेली बनाई गईं।