BJP Atmanirbhar Bharat convention discusses new GST rates
फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र का आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी के दरों में किए गए बदलाव को लेकर व्यापारियों को अवगत कराया एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत स्वदेशी अपनाओ का संकल्प दिलाया गया।
उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए स्वदेशी अपनाओ का संकल्प लिया गया है विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करते हुए भारत में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं को महत्व देकर गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ देने का कार्य किया जाएगा 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के लिए भारत का आत्मनिर्भर बनना अति आवश्यक है ।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा एक लंबे समय तक जो सरकारी इस देश पर शासन चलाती रही ऐसी सरकारों ने आम जनमानस की जेब को लूटने का कार्य किया केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए गए जिसने भारत के गरीब मध्यम वर्ग मजदूर एवं व्यापारियों के जीवन को सुगम करने का कार्य किया है जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद त्योहार के अवसर पर रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीद में बढ़त देखी गई है।
व्यापारियों से भी अपील की गयी है कि सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले की जानकारी जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री संदीप शाक्य शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी बढ़पुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत, भाजपा नेता मुकेश गुप्ता ,बढ़पुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष अमित पाल फर्रुखाबाद पश्चिम मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर पाल फर्रुखाबाद पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे