25.4 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

“स्वदेशी मेला 2025” की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

Must read

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने क्रिश्चयन इंटर कालेज ग्राउंड पर आगामी यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 अर्थात “स्वदेशी मेला” (Swadeshi Mela) की तैयारियों का बृहद निरीक्षण किया। यह मेला 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक जनपद स्तर पर आयोजित किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंडाल व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, आगमन मार्ग और लगने वाले स्टॉल की संख्या की विस्तृत जानकारी ली।

इसके अलावा उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए सुनिश्चित करने को कहा कि मेला व्यवस्थित और सुचारू रूप से आयोजित हो।जिलाधिकारी ने आयोजकों को कहा कि सभी स्टॉल सही तरीके से स्थापित हों, आग और अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए सुरक्षा प्रबंध पर्याप्त हों और दर्शकों व व्यापारियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मेला स्थल पर साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी ली।

स्वदेशी मेला 2025 में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए उत्पादक और व्यापारी अपने स्टॉल लगाकर शिल्प, कृषि उत्पाद, फैशन एवं टेक्नोलॉजी संबंधित वस्तुएं प्रदर्शित करेंगे। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि वे इस मेले का दौरा करें और स्थानीय उद्योगों तथा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, पुलिस प्रशासन और मेले के आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे और जिलाधिकारी को तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article