मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटियों को समर्पित हुआ विशेष समारोह
फर्रुखाबाद: महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कायमगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम (Kanya Janmotsav program) का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत किया गया। कार्यक्रम का संचालन हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन की जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत की देखरेख में हुआ।
मुख्य अतिथि भोजपुर विधायक डॉ. सुरभि गंगवार ने उपस्थित होकर सभी बालिकाओं को आशीर्वाद दिया और कहा कि “बेटियां समाज का गौरव हैं, उनके सम्मान और सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।” उन्होंने कार्यक्रम में शामिल 10 नवजात बालिकाओं को उपहारस्वरूप बेबी किट, खिलौना, मिठाई, पौधा एवं फूल-माला प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक बेटी के नाम का स्वास्तिक चिन्ह फूलों और पत्तियों से सजाया गया, साथ ही 10 दीप प्रज्वलित कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित जनमानस को वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं तथा सरकारी टोल फ्री नंबरों की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी (MOIC) ने माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस मौके पर आउटरीच कार्यकर्ता विशाल सिंह, आकृति गंगवार, तथा सीएचसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।