मोहम्मदाबाद ब्लॉक में हुआ पोषण पंचायत व कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम
फर्रुखाबाद: ब्लॉक मोहम्मदाबाद में बुधवार को सुबह 11 बजे से मिशन शक्ति के तहत राष्ट्रीय पोषण महा कार्यक्रम (National Nutrition Mega Program) के अंतर्गत पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान कुपोषित महिलाओं और बच्चों के लिए पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पोषण अभियान के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक प्राथमिकता से पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने आरोही पुत्री दिवारी लाल, जया पुत्री संदीप और वंशिका पुत्री रामकुमार का अन्नप्राशन संस्कार करवाया। वहीं, प्रभा पत्नी सर्वेंद्र, लता पत्नी दीपक, और नेहा पत्नी रामविलास की गोद भराई रस्म संपन्न कराई गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रैली निकाली गई और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में डीपीओ आईसीडीएस सुनील श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल चंद्र, विकासखंड अधिकारी त्रिलोकचंद शर्मा, और मिशन शक्ति नोडल अधिकारी रक्षा सिंह सहित एक सैकड़ा से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ मौजूद रहीं। वहीं, सीएससी मोहम्मदाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सुनीता सैनी और विशिष्ट अतिथि भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ शामिल हुए।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने 11 नवजात कन्याओं को बेबी किट, टॉय किट, मिष्ठान बॉक्स एवं आंगन में लगाने हेतु तुलसी का पौधा भेंट किया। इस मौके पर नगर पंचायत खिमसेपुर के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. गौरव यादव सहित स्टाफ एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ मौजूद रहीं।