कहा – भाजपा सरकार ने किया अन्याय, आज़म साहब समाजवादी आंदोलन की गहरी जड़ हैं
रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav बुधवार को Rampur पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ नेता आज़म खां से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आदरणीय आज़म खां साहब पर जितने भी झूठे मुकदमे लगाए गए हैं, वे सब वापस होंगे।
अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सरकार ने आदरणीय आज़म खां जी और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे लगाए हैं। यह राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है, जिसे जनता देख रही है।”
सपा प्रमुख ने आज़म खां की पार्टी में भूमिका को याद करते हुए कहा, “मैं आदरणीय आज़म खां साहब जी से आज मिलने उनके घर आया हूं और उनका स्वास्थ्य व हालचाल लेने पहुंचा हूं। आदरणीय आज़म खां साहब हमारी पार्टी के दरख़्त हैं — इतनी गहरी जड़ें और उनका साया हमेशा हम लोगों के साथ रहा है।” अखिलेश यादव की इस मुलाकात को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भावनात्मक क्षण बताया और कहा कि इससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।