25.4 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

आवारा गोवंश को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, समाजसेवी दिवाकर बाजपेई ने संभाली जिम्मेदारी

Must read

डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कराया इलाज

फर्रुखाबाद अमेठी कोहना: देर रात अमेठी कोहना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने आवारा गोवंश (Stray cattle) को टक्कर मार दी, जिससे गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात के अंधेरे में हुआ, जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही समाजसेवी दिवाकर बाजपेई (social worker Diwakar Bajpai) अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल गोवंश को उपचार दिलाने की पहल की। उन्होंने तुरंत पशु चिकित्सकों की टीम को सूचना दी, जो देर रात ही मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार शुरू किया।

दिवाकर बाजपेई ने बताया कि इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आवारा पशुओं को लेकर लोगों में संवेदनशीलता की कमी के कारण कई बार दुर्घटनाओं में ये बेजुबान घायल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि “समाज के हर व्यक्ति को ऐसी स्थितियों में आगे आना चाहिए और इंसानियत का परिचय देना चाहिए।”

स्थानीय ग्रामीणों ने दिवाकर बाजपेई की इस मानवीय पहल की खूब सराहना की, जिन्होंने रात के अंधेरे में भी घायल गोवंश को छोड़ने के बजाय उसका इलाज सुनिश्चित कराया।

इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कब तक सड़कों पर आवारा गोवंश की वजह से हादसे होते रहेंगे। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि रात्रि में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। दिवाकर बाजपेई की यह पहल न केवल एक घायल गोवंश की जान बचाने का उदाहरण बनी, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article