कमालगंज: विकासखंड क्षेत्र के ग्राम माडलशंकरपुर में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित सीसी सड़क और नाली का भव्य लोकार्पण (Inauguration) किया गया। लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को इस सड़क निर्माण से बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने लोकार्पण के मौके पर खुशी जताते हुए कहा कि अब बरसात के मौसम में कीचड़ और पानी भराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
लोकार्पण समारोह में ब्लाक प्रमुख शकुंतला राजपूत के पति शीलचंद्र राजपूत ने फीता काटकर सड़क का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ब्लाक क्षेत्र के विकास में किसी भी गांव के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत निधि के माध्यम से सड़क, नाली, पेयजल और स्वच्छता के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
ग्राम प्रधान रमेश चंद्र ने बताया कि यह सड़क शिव मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को जोड़ती है। इस मार्ग पर बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या बनी रहती थी, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना बेहद कठिन हो जाता था। अब सीसी रोड बनने और दोनों ओर पक्की नालियां बनने से न केवल जलभराव खत्म हुआ है, बल्कि पूरे क्षेत्र का स्वरूप भी निखर गया है।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांवों में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बीडीसी सदस्य राजेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू राजपूत, युवा नेता विशाल शर्मा और भाजपा कार्यकर्ता अमित शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस मौके पर भाग लिया।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अब आने-जाने में सुविधा होगी और गांव का सौंदर्य भी निखर गया है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क बनने पर विकास के नए दौर की शुरुआत बताई।