शमसाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाई घाट रोड पर बूढ़ी गंगा पुल के पास बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर (Bikes collide) हो गई। हादसे में एक दंपति गंभीर रूप से घायल (couple injured) हो गया, जबकि दूसरी बाइक का चालक मौके से बाइक सहित फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, गांव जैतपुर निवासी शेर सिंह अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ दवा दिलाने शमसाबाद जा रहे थे। जैसे ही वे बूढ़ी गंगा के पास पहुंचे, उसी दौरान शमसाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घटना के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से भाग निकला। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को ई-रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद पहुँचाया, जहां दोनों का उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ढाई घाट रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन अब तक गति-नियंत्रण के कोई प्रभावी इंतजाम नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है।