16 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

भाड़ा कम मिलने पर गैस प्लांट के ट्रांसपोर्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, 70 गाड़ियां खड़ीं

Must read

फर्रुखाबाद: जनपद के गैसिंहपुर स्थित गैस प्लांट में बुधवार सुबह से ही ट्रांसपोर्टरों (Gas plant transporters) ने अनिश्चितकालीन हड़ताल (strike) शुरू कर दी। प्लांट परिसर में करीब 10 ट्रांसपोर्ट कंपनियों की लगभग 70 गाड़ियां खड़ी कर दी गईं। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि उन्हें मासिक निर्धारित भाड़ा और पर्याप्त काम नहीं मिल रहा, जिससे गाड़ियों का खर्च तक निकल पाना मुश्किल हो गया है।

सुबह से ही ट्रांसपोर्टरों ने अपनी गाड़ियां प्लांट की पार्किंग में खड़ी कर संचालन बंद कर दिया। बताया गया कि जिन गोदाम मालिकों के पास स्वयं की गाड़ियां हैं, उनके माध्यम से लोडिंग कार्य जारी है, जबकि अन्य गाड़ियां बंद हैं। ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि उन्हें महीने में केवल 8 से 10 ट्रिप ही मिलती हैं, जिससे डीजल, ड्राइवर और मेंटेनेंस का खर्च नहीं निकल पाता।

ट्रांसपोर्टरों ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें पूरे महीने का नियमित काम और उचित भाड़ा नहीं दिया जाएगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

जानकारी के अनुसार, फिलहाल कानपुर से कन्नौज को गैस की आपूर्ति, अलीगढ़ से मैनपुरी और एटा को, तथा शाहजहांपुर से बदायूं को गैस भेजी जा रही है। फर्रुखाबाद प्लांट से फिलहाल किसी जिले को गैस आपूर्ति नहीं की जा रही, जिसके चलते गाड़ियों का कामकाज प्रभावित है।

इस संबंध में गैस प्लांट के प्रबंधक डीजीएम किशोर बेहरा ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों से आपसी बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि “मुद्दे पर बातचीत जारी है और जल्द ही कोई संतोषजनक हल निकलने की उम्मीद है।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article