दिल से दिल मिले: अखिलेश यादव और आजम खां की प्रतीक्षित मुलाकात, हाथ पकड़कर चले साथ

0
10

रामपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां से मिलने रामपुर पहुंचे। जेल से रिहाई के बाद यह दोनों नेताओं की लगभग तीन साल बाद पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी।अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर के हेलीपैड पर उतरा, जहां आजम खां ने उनका स्वागत किया। मुलाकात के बाद दोनों नेता एक ही कार में बैठकर घर पहुंचे। केवल अखिलेश और आजम ही घर के अंदर गए, जबकि सुरक्षा कारणों से मीडिया कर्मियों और अन्य लोगों को बाहर ही रोक दिया गया।रामपुर में सपा कार्यकर्ताओं में इस मुलाकात को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। अखिलेश के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और जिले के सपा जिलाध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ नेता यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूद थे। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और इलाके को लगभग छावनी में तब्दील कर दिया। खुफिया विभाग ने भी निगरानी बढ़ा दी थी।सूत्रों के अनुसार, मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली और इसमें लंबे समय से चल रहे गिले-शिकवे दूर करने, संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और आजम खां की सेहत का हालचाल जानने की संभावना रही।आजम खां का रामपुर क्षेत्र में विशेष प्रभाव और मुस्लिम मतदाता वर्ग में मजबूत पकड़ होने के कारण यह मुलाकात सपा की आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषक इसे पार्टी में नेतृत्व संतुलन बनाए रखने और मुस्लिम नेतृत्व को सम्मानित बनाए रखने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं।सपा कार्यकर्ताओं के लिए यह मुलाकात प्रतीकात्मक महत्व की रही, जिससे यह संदेश गया कि पार्टी आजम खां को उपेक्षित नहीं कर रही और उनके साथ संगठन का जुड़ाव लगातार बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here