डीएम के परीक्षा संचालन को लेकर सख्त निर्देश, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

0
11

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधबार को कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 में ड्यूटी में लगे अधिकारियों और केंद्र व्यवस्थापकों का सख्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि तीन घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुँचें और मोबाइल तथा सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंट्रोल रूम में जमा करें, अनुपस्थित अधिकारियों की सूची तैयार की जाएगी। अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पूर्व केंद्र पर पहुँचना अनिवार्य होगा और सत्यापन के बाद प्रपत्र पर स्टीकर लगाना अनिवार्य है। गेट 45 मिनट पूर्व बंद होंगे और प्रश्न पत्र 15 मिनट पूर्व वितरित किए जाएंगे। सभी प्रश्नपत्र, बुकलेट और ओएमआर पैक एक साथ रखे जाएंगे। साथ ही संलग्नक 8 को दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के साथ भरना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्देश पुस्तिका का अध्ययन करना और उसमें बताए गए नियमों का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।प्रशिक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक, उप जिलाधिकारी गजराज सिंह, संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी और कक्ष निरीक्षक भी उपस्थित रहे और उन्होंने परीक्षा संचालन को कानून और नियमों के अनुसार निष्पक्ष व सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त किए।

यह प्रशिक्षण आगामी परीक्षा में कड़ी निगरानी और सख्ती के साथ निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here