फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से 10 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाए जाने के निर्देश जिलों को दिए गए हैं। इसी क्रम में प्रदेश से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने स्थानीय संगठन के पदाधिकारी को नेताजी की पुण्यतिथि मनाने के बारे में निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष से प्राप्त निर्देश पत्र को अग्रसारित करते हुए जिला अध्यक्ष ने सभी मंडल संगठनों व मुख्य संगठन के जिम्मेदारों को 10 अक्टूबर को अपने-अपने तरीके से नेताजी की पुण्यतिथि बनाने के बारे में निर्देशित किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश के निर्देशन अनुसार पर नेता जी को याद करें वह उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में पार्टी को पूरी मजबूती के साथ 2027 के चुनाव में उतरना है इसके चलते इसी तैयारी को लेकर पार्टी से प्राप्त सभी कार्यक्रमों को पूरी सक्रियता के साथ किए जाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि सभी को निर्देशित कर दिया गया है और जिले भर में नेताजी की पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाएं । जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिला कार्यालय पर भी प्रोग्राम होगा उन्होंने बताया कि महानगर को भी निर्देशित कर दिया गया है।