23 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

उमस भरी गर्मी ने लोगों को फिर कर दिया बेहाल, भारी बारिश का एलर्ट

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे अपनी विदाई की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से फिर बारिश होने के आसार बन रहे हैं। 23 और 24 सितंबर को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। दिन में उमस भरी गर्मी लोगों को सताएगी। लेकिन 25 और 26 सितंबर को मौसम विभाग (ढ्ढरूष्ठ) ने बारिश के साथ भीषण आंधी तूफान आने का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। अभी 2 दिन गर्मी और सताएगी। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। सहित आसपास के क्षेत्र में बादलों के आवाजाही का खेल चलता रहा। दिन में तेज धूप निकलने से लोग एक बार फिर उमस भरी गर्मी से बेहाल दिखे। ढ्ढरूष्ठ ने 25 और 26 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ भीषण आंधी तूफान और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने 25 और 26 सितंबर को बारिश भयंकर आंधी तूफान वज्रपात के लिए जारी किया अलर्ट अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फर्रूखाबाद,पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में अगले 48 घंटे बाद बारिश आंधी तूफान वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यूपी के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article