शमशाबाद, फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को अवैध असलहा और कारतूस सहित पकड़कर (arrested) मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद के आदेश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, थाना अध्यक्ष रमेश सिंह अपने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गस्त पर जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम पहाड़पुर बैरागढ़ में एक मुखबिर ने सूचना दी कि वहां एक व्यक्ति के पास अवैध असलहा है।
सूचना पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया। आरोपी गांव की तरफ भागा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा झोले की तलाशी में एक अधी 12 बोर कारतूस और एक 315 बोर का तमंचा भी मिला।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम महावीर गौतम, पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र, निवासी दिलावरगंज अज़ीज़ाबाद बताया। उसने बताया कि कुछ लोगों से उसकी रंजिश है और आत्मरक्षा हेतु उसने तमंचा रखा था। आरोपी ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी। शमशाबाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।