एक युवक घायल अस्पताल में भर्ती
कमालगंज: कमालगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गौसपुर में आज पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही दोनों तरफ से लाठी डंडों से हमला ईट पत्थर चलने लगे तभी दूसरी तरफ से एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (rounds of firing) शुरू कर दी मारपीट फायरिंग से एक युवक सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया .
जिसको परिवार जनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर डॉक्टर मानसिंह, पवन कुमार ने ईलाज शुरू कर दिया पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और अपराधियों की धरपकड़ करने का प्रयास जारी कर दिया मौके से सभी लोग फरार हो गए गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन थाना प्रभारी ने मौके पर पुलिस को लगा दिया है जिससे कोई अप्रिय घटना को रोका जा सके पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है