अमृतपुर/फर्रुखाबाद: जनपद के अमृतपुर कस्बे में मंगलवार को श्रीराम बारात बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ निकाली गई। बारात का शुभारम्भ भारतदास बाबा के स्थान से हुआ, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर नगर में भ्रमण करती रही। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने बारात का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर कलाकारों ने अपने-अपने पात्रों का अभिनय कर लोगों का मन मोह लिया।राम की भूमिका में प्रांचल दूवे, लक्ष्मण बने प्रांशु दूवे,भरत की भूमिका में अनंत पाठक, शत्रुघ्न बने कन्हैया पाठक हनुमान का अभिनय किया हर्ष अवस्थी उर्फ शेरु ने, दशरथ के रूप में अजय प्रताप सिंह उर्फ निक्कू ठाकुर, गणेश बने कृष्णा ठाकुर, गुरु वशिष्ठ बने कृष्णा पाठक, नारद बने रुद्र अवस्थी, राधा बनीं दर्पण शुक्ला, कृष्णा बनीं आंचल, संतोषी माता बनीं सौम्या और सरस्वती का रूप धारण किया वैष्णवी ने।
पात्रों की आकर्षक सज्जा का कार्य ब्यूटीशियन रीना सेंगर ने किया। आयोजन में सुनील अवस्थी, शिवम् पाठक, अन्नू दूवे, सत्यम ठाकुर, निक्की अवस्थी, सुंदरम अवस्थी, पं. सचिन अवस्थी, सचिन पाण्डेय, मुकुल बाजपेई, मनोज बाजपेई, पारस बाजपेई, बिकल पाण्डेय, अनिकेत सोमवंशी, उदय प्रताप, अमित आदि ने विशेष योगदान दिया। इसी बीच विच्छू ने लैला का किरदार निभाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।आयोजन की सफलता में गोपाल सक्सेना, प्रशांत अवस्थी, राजेश पाठक उर्फ पीकू पाठक सहित अन्य लोगों का भी अहम योगदान रहा। बिजली विभाग से लाइनमैन राजू और सुरेंद्र ने भी सहयोग कर कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में भूमिका निभाई।
श्रीराम बारात में जनसैलाब उमड़ पड़ा और भक्तिमय माहौल ने अमृतपुर कस्बे को धार्मिक रंग में सराबोर कर दिया। यह कार्यक्रम भारत दास बाबा के स्थान से 3 बजे के बाद शुरू किया गया और शाम 6 बजे उसी स्थान पर संपन्न कराया गया। कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य अपने हमाराह साथियों के साथ लगातार बारात के साथ में चल रही थी। उत्साहित नौजवान राम भक्ति में रंगे हुए डीजे की थाप पर नाचते गाते हुए आगे बढ़ रहे थे।