महिला ने दर्ज कराया मुकदमा, किशोरी के साथ नकदी और जेवर भी गए
मोहम्मदाबाद: कस्बा क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला (kidnapping a teenager) सामने आया है। पीड़िता की मां ने कस्बे के ही चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बा के एक मोहल्ला निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि 6 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे उसके मोहल्ले की किशोरी को पिंटू शर्मा का पुत्र कुलदीप बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि उसे भगाने में पिंटू शर्मा की पत्नी रानी, पुत्र प्रदीप शर्मा और पड़ोसी हेतराम का पुत्र संजू ने मदद की। महिला के अनुसार, उसकी पुत्री अपने साथ 1.40 लाख रुपये नगद और जेवरात भी ले गई है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कस्बा इंचार्ज विनोद यादव को मामले की निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।