मंत्री अरुण कुमार रहे मुख्य अतिथि, अवनीश अवस्थी व मालिनी अवस्थी भी पहुंचे कार्यक्रम में
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (लखनऊ जू) में वन्य प्राणी सप्ताह 2025 का शुभारंभ धूमधाम से हुआ।
इस अवसर पर राज्य वन राज्यमंत्री अरुण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथियों में अवनीश अवस्थी और पद्मश्री मालिनी अवस्थी भी शामिल हुईं।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुई।
वन विभाग ने इस मौके पर चिल्ड्रन पार्क और सेल्फी प्वॉइंट का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही “पशु गोद योजना” के तहत उन नागरिकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने जू में रहने वाले जानवरों को गोद लेकर उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी ली है।
मंत्री अरुण कुमार ने कहा, “वन्य जीव हमारे पर्यावरण की रीढ़ हैं। यदि हम इनका संरक्षण नहीं करेंगे तो पारिस्थितिकी संतुलन बिगड़ जाएगा। बच्चों में जागरूकता लाना सबसे बड़ी सेवा है।”
कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए और बच्चों ने पशु-पक्षियों की वेशभूषा में पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
लखनऊ जू प्रशासन ने बताया कि सप्ताहभर चलने वाले इस आयोजन में स्कूल प्रतियोगिताएं, चित्रकला, क्विज और प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी।