लखनऊ। राजधानी में हुई महिला की रहस्यमयी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने सनसनीखेज तथ्य उजागर किए हैं।
थाना पीजीआई और सर्विलांस सेल दक्षिणी की संयुक्त टीम ने इस वारदात को सुलझाते हुए मृतका के पुत्र को ही हत्यारा पाया।
मृतका की पहचान रेनू यादव के रूप में हुई थी, जिनकी हत्या कुछ दिन पहले उनके घर में कर दी गई थी।
शुरुआत में मामला चोरी या बाहरी हमले का लग रहा था, लेकिन पुलिस को घर से मोबाइल और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के सबूत मिले।
जांच में सामने आया कि आरोपी बेटा ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी (बैटिंग) का आदी था और लगातार कर्ज में डूबता जा रहा था।
जब मां ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसने गुस्से में आकर उनकी हत्या कर दी और वारदात को लूट जैसा दिखाने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से मोबाइल, ब्लड-स्पॉटेड कपड़े और अन्य सबूत बरामद किए हैं।
एसपी दक्षिणी ने बताया कि यह मामला “युवाओं में बढ़ती ऑनलाइन लत की भयावह तस्वीर” पेश करता है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की डिजिटल गतिविधियों पर ध्यान दें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।