लखनऊ: लखनऊ में BSP प्रमुख Mayawati की आगामी 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाली विशाल रैली को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। रैली कांशीराम स्मारक पार्क में होगी, जहाँ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। रैली स्थल और उसके आस-पास के इलाकों में “I ❤️ BSP” लिखे बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जो पूरे माहौल को नीला रंग दे रहे हैं।
इन पोस्टरों को बसपा के नेता इमरान विन जफर ने लगवाया है। माना जा रहा है कि यह रैली आगामी चुनावों के मद्देनज़र बसपा की रणनीति को नए सिरे से दिशा देगी। पार्टी के सभी जिलों से बसों और ट्रेनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं के पहुंचने की योजना बनाई जा रही है। प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनज़र पार्क और आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात करने की तैयारी शुरू कर दी है।