28.6 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

पी.सी.एस. प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की अहम बैठक

Must read

फर्रुखाबाद: आगामी पी.सी.एस. प्रारंभिक परीक्षा-(PCS Preliminary Examination) 2025 को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष द्विवेदी ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह विशेष रूप से मौजूद रहीं। बैठक में सभी परीक्षा केन्द्रों के स्कूल/कॉलेज प्रबंधक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे, पानी की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, तथा स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

वहीं, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा कि सभी केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जाए तथा फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों को सक्रिय रखा जाए।

दोनों अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल या अनुचित गतिविधि पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि फर्रुखाबाद जनपद में पी.सी.एस. परीक्षा का संचालन पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हो, ताकि परीक्षार्थियों को एक सुरक्षित और अनुकूल माहौल मिल सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article