28.6 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

गंगा संरक्षण व पर्यावरण जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम सम्पन्न

Must read

बालिका इंटर कॉलेज में छात्रों ने दी स्वच्छता व हरित जीवनशैली का संदेश

फर्रुखाबाद: जिला गंगा समिति के तत्वावधान में सोमवार को रखाबालिका इंटर कॉलेज (Rakhabalika Inter College) में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, गंगा संरक्षण और स्वच्छता जागरूकता (Ganga Conservation and Cleanliness Awareness) पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, एवं वृक्षारोपण जैसे विविध आयोजन हुए। विद्यालय परिसर में छात्रों और शिक्षकों की उत्साही भागीदारी ने कार्यक्रम को प्रेरणादायी रूप प्रदान किया।

स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण — निहारिका पटेल

जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा —

 

“एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण ही पर्यावरण संरक्षण की सच्ची पहचान है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण और प्लास्टिक के कम उपयोग से हम जैव विविधता की रक्षा कर सकते हैं।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखें, अधिक से अधिक पौधे लगाएँ, नदियों और तालाबों को प्रदूषण मुक्त रखें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और टिकाऊ भविष्य मिल सके।
पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी — अंजलि पाठक

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं समाजसेवी श्रीमती अंजलि पाठक ने कहा —

 

“आधुनिकता के दौर में हम सभी अनजाने में पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रहे हैं। अब समय आ गया है कि हम सभी एकजुट होकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें।”

उन्होंने कहा कि यदि समाज और प्रशासन मिलकर काम करें, तो स्वच्छ और हरित भारत का सपना साकार हो सकता है।
विद्यालय प्रधानाचार्य का संदेश विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू मसीह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि “यदि हम अपनी आदतों में सुधार लाएँ और प्राकृतिक संसाधनों का संयमित उपयोग करें, तो पर्यावरण संतुलन को बनाए रखा जा सकता है।”

छात्राओं की रचनात्मक भागीदारी ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व

विद्यालय की छात्राओं ने पेंटिंग और रंगोली के माध्यम से गंगा और पर्यावरण संरक्षण का प्रेरक संदेश दिया। छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स और पोस्टरों में स्वच्छ नदियों, हरित वृक्षों और प्रदूषण मुक्त परिवेश का चित्रण किया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

इनकी रही प्रमुख उपस्थिति

इस अवसर पर गंगा योद्धा सुमित कुमार, मीना कटियार, रचना, तनु सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article