KGMU परिसर में चला बुलडोज़र अभियान, डेढ़ एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त

0
13

लखनऊ राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) परिसर में सोमवार को प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोज़र कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ एकड़ जमीन को कब्ज़ामुक्त कराया गया।
बताया जा रहा है कि यह जमीन शिक्षा विभाग की थी, जिसे अब औपचारिक रूप से KGMU को हैंडओवर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, छह महीने के भीतर दूसरी बार KGMU परिसर में इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक टीम ने मौके पर लगभग 100 मकानों पर बुलडोज़र चलवाया, जिससे कई वर्षों से हो रहे अतिक्रमण का सफाया हो सका।
अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here