बाजारों में करवा चौथ की रौनक, महिलाओं ने शुरू की खरीदारी,

0
9

फर्रुखाबाद। नगर के मुख्य बाजारों में के करवा चौथ की रौनक देखने को मिलने लगी ह महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही है।करवा चौथ पर पूजन की सामग्री में मुख्य रूप से करवां, दीपक, छलनी और अन्य सामानों का प्रयोग किया जाता है.
नगर के यादव मार्केट बाजार. सेठ गली. फतेहगढ़ चूड़ी बाजार . पल्ला मटिया बाजार . स्टेट बैंक गली बाजार. में भीड़ उमड़ रही हैं।करवा चौथ के पर्व पर विवाहितायें अपने पति की सुख समृद्धि, दीर्घायु की कामना करतीं हैं।
बता दें कि इस दिन निर्जला उपवास करती हैं. वहीं, महिलाएं रात में पूजा के बाद फिर चांद को देखकर व्रत खोलती हैं. इस अवसर पर महिलाएं 16 श्रृंगार करते हुए सजती और संवरती है. इसके साथ ही अपनी शादी के जोड़े, सुंदर लहंगा, ज्वेलरी और साड़ी पहनकर पूजा करती हैं. ऐसे में आप भी इस बाजार से सस्ते दामों में 16 श्रृंगार की खरीदारी कर सकती हैं. यहां कम दामों में पूजा की थाली भी मात्र 200 रुपए में उपलब्ध हो जाती है.
दुकानदार विश्वनाथ कश्यप ने बताया कि वह प्राचीन पर्वों की रीति को आज के समय में भी नहीं भुलाते हैं. बल्कि उसी में कुछ परिवर्तन करके आकर्षण बना देते है. ऐसे में मिट्टी के इन कलशों के ऊपर रखा हुआ दीपक के साथ यह कलश बिक्री होती है. जिसे पूजा में बंद करके रख दिया जाता है. ऐसे में हर कोई इन नए प्रकार के कलशों, कैलेंडर, पुष्प, माला, सिक, गट्टा, चुरा, सिंदूर, लौटा, अगरबत्ती, आरती, थाली, दीपक को खरीद रहे हैं. जिनके रेट 40 रुपए से लेकर 200 रुपए तक में सब कुछ मिल जाता है.

मिट्टी के करवां कर रहे हैं ट्रेंड
जब भी बात हो करवाचौथ की और मिट्टी के कलश की याद न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जी हां! इन दिनों यहां पर मिट्टी के कलशों के ऊपर ऐसी कारीगरी की गई है, जो देखते ही हर कोई इनको खरीदने को आतुर हो जाता है. यही कारण है कि इन दिनों मिट्टी से तैयार करवां काफी ट्रेंड कर रहे हैं.

मिट्टी के कलशों का बढ़ा महत्व
प्राचीन समय से ही कुंभकारों द्वारा तैयार किए जाने वाले मिट्टी के कलशों का महत्व ही अलग रहा हैं. वहीं, इन्हें भी बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं, इस समय इन कलशों के ऊपर ऐसी कारीगरी की गई है, जो देखते ही हर कोई इनको खरीदने को आतुर हो जाता है. यही वजह है कि इन दिनों मिट्टी से तैयार करवां काफी सुंदर दिख रहे हैं. इनके ऊपर मूंगा और सितारों के द्वारा सजावट की गई है, जो इनकी सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here