रंजिश में दुकानदार पर हमला, चाकू से घायल — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

0
12

फर्रुखाबाद। रंजिश के चलते अराजक तत्वों ने एक दुकानदार पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़ित रबी गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम निवास निवासी काशीराम कॉलोनी, हैवतपुर गढ़िया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी खोखे की दुकान पर बैठा था। तभी सोनू बाथम, अंकित गुप्ता, शक्ति गुप्ता पुत्रगण राजेंद्र गुप्ता अपने दो अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगे। जब रबी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे दुकान से खींचकर बेरहमी से पीटा।
इस दौरान अंकित गुप्ता ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे रबी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग निकले।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सोनू बाथम, अंकित गुप्ता, शक्ति गुप्ता सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here