वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान श्रीअन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय का दौरा किया, जहां संचालक संस्था अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण को लेकर महत्वपूर्ण पहल की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षण प्राप्त 250 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कीं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में नई प्रेरणा मिली। इसके साथ ही ट्रस्ट के कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त तीन बैचों के 15 मेधावी छात्रों को संस्था की ओर से लैपटॉप प्रदान किए गए। यह पहला अवसर था जब विद्यालय और महाविद्यालय के टॉपर छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। लैपटॉप पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में एक छोटा परंतु महत्वपूर्ण प्रयास है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से संचालित कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षुओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलते हैं। उन्होंने संस्था की महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति रखती हैं।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जनहित की परियोजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वह वाराणसी के चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान (IRRI) में आयोजित डीएसआर कॉन्क्लेव-2025 में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी कृषि विभाग की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विशेष सत्र का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राज्य को कृषि नेतृत्व में अग्रणी बनाने और उसे वैश्विक खाद्य भंडार आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित करने पर व्यापक चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में तकनीक, नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देकर किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि यूपी जल्द ही कृषि उत्पादन और प्रसंस्करण के क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेगा।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और विद्यार्थियों ने “जय श्री अन्नपूर्णा” और “जय योगी जी” के नारों से उनका स्वागत किया। पूरा माहौल भक्तिभाव और उत्साह से सराबोर रहा।