लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक जुआ अड्डे पर देर रात छापेमारी कर सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही मड़ियांव थाना प्रभारी ने टीम गठित कर दबिश दी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से हजारों रुपये की नकदी, ताश के पत्ते और मोबाइल फोन बरामद किए।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए सभी आरोपी स्थानीय हैं और काफी समय से इस इलाके में जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं।
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि ऐसे अवैध अड्डों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।