– श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
फर्रुखाबाद। थाना मेरापुर क्षेत्रांतर्गत संकिसा में चल रहे बौद्ध महोत्सव मेले के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा और व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह स्वयं मेला क्षेत्र में पहुंचे और पैदल गश्त कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता, आवागमन व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं एवं आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों की स्थिति देखी। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला परिसर में तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
मेला क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की टीम लगातार निगरानी रख रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके। स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था के लिए भी विशेष टीमें गठित की गई हैं।