फर्रुखाबाद: शहर के डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय (Lohia Hospital) में रविवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। अस्पताल परिसर के पीछे बने धुलाई केंद्र (लॉन्ड्री सेक्शन) के रास्ते से चार चोर चोरी की नीयत से आइसोलेशन वार्ड (isolation ward) में घुस गए। चोर वहां लगे एसी के उपकरण और अन्य कीमती सामान निकाल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब चोर चोरी का सामान लेकर वार्ड से बाहर निकले, तो अस्पताल परिसर में रहने वाले लोगों ने उन्हें देख लिया और शोर मचा दिया। लोगों ने तत्काल दो चोरों को मौके पर पकड़ लिया, जबकि दो अन्य चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. जगमोहन शर्मा, इमरजेंसी मेडिकल प्रभारी डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी और डॉ. श्रेय खंडूजा तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
सूचना पर पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंची और पकड़े गए दोनों चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस फरार हुए अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है। अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के पीछे का रास्ता लंबे समय से खुला पड़ा था, जिसका फायदा उठाकर चोर अंदर घुसे। अब प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि उस मार्ग को तत्काल बंद किया जाए और सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी को कड़ा किया जाए।