कायमगंज/फर्रुखाबाद: रविवार को कायमगंज नगर के बाईपास रोड स्थित रोज गार्डन में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (National Journalist Security Council) (रजि०) की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पत्रकार सुरक्षा संगठन विस्तार और भविष्य की कार्य योजना को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।आपको बता दे कि बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल मिश्रा ने की।
जबकि बैठक का संचालन अकमल मंसूरी ने किया। बैठक के दौरान सर्व सम्मति से उपेंद्रनाथ मिश्रा को तहसील अध्यक्ष चुना गया। बैठक के दौरान अन्य पदों पर भी नियुक्ति की गई।कम्पिल से राज भूषण सिंह को संरक्षक, उपेंद्रनाथ मिश्रा को अध्यक्ष, मजहर अली को उपाध्यक्ष, कम्पिल से अकरम को उपाध्यक्ष, कायमगंज से भूपेंद्र राजपूत को महासचिव,कायमगंज से अमान खान को सचिव,कायमगंज से धर्मेंद्र पाल को सचिव, कम्पिल से रजनीकांत को सचिव, कायमगंज प्रभीत, अजीम अली, अंशुल को सचिव बनाया गया।वही आदिल अमान को संगठन महामंत्री, कंपिल से भूपेंद्र को संगठन मंत्री,आनंद शर्मा को विधिक सलाहकार,ओम शक्ति व संदीप कुमार को आईटी सेल बनाया गया।दानिश खान को प्रवक्ता वहीं मुनेश श्रीवास्तव व नीरज गुप्ता को सक्रिय सदस्य बनाया गया।