12.9 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

खबर का असर : अपराध पर नियंत्रण न पाने वाले कादरीगेट थाना प्रभारी का तबादला, क्षेत्र में खुशी की लहर

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। अपराधों पर नियंत्रण न पाने वाले थाना प्रभारी कादरीगेट अवध नारायण पाण्डेय को अखिरकार थाना छोडऩा ही पड गया। थाना प्रभारी के पद पर रहकर उन्होने अवैध काम करने वालों को काफी संरक्षण दिया। लेकिन वह तेज तर्रार पुलिस कप्तान के चाबुक को छेल नही सके। एसपी ने थाना प्रभारी कादरीगेट को आईजीआरएस का प्रभारी बना दिया। साथ ही छह अन्य थाना प्रभारियों के तबादले भी किये है। दैनिक यूथ इण्डिया ने अवध नारायण पाण्डेय के खिलाफ मुहीम छेडी थी। जिसमें उनके कार्यकाल में होने वाले अवैध कामों को समाचार पत्र में प्रकाशित किया था।
बता दें कि थाना प्रभारी अवध नारायण पाण्डेय ने जब से थाना कादरीगेट का प्रभार संभाला था तब से वह अपने मनमुताबिग रखे गये लोगों से काम करवाते थे। उन्होने होने वाले अवैध कामों को देखने का जिम्मा एक एक सिपाही व कारखास को दे रखा था। कई सिपाहियों को जिन्हें व पसंद नही करते थे उनकी तैनाती इधर उधर की चौकी पर कर दी थी। बीते गुरूवार को थाना कादरीगेट से महज चंद कदमों की दूरी पर वेदांता अस्पताल के मेडिकल प्रभारी ने पडोसी मेडिकल संचालक के साथ दबंगई का परिचय देकर मारपीट कर दी थी। यह मामला पूरे दिन थाने में चलता रहा। जिसमें कड़ी बहस के बाद पुलिस ने आलाधिकारियों के निर्देशन में दोनों पक्षों का शांति भग में चालान कर दिया था और देर रात्रि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया। मारपीट के इस मामले में तूल भी पकड़ लिया था। थाना प्रभारी अवध नारायण पाण्डेय के खिलाफ क्षेत्र की जनता ने मोर्चा भी खोला था और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया था।
बता दें कि थाने के अन्दर जब थाना प्रभारी के चेम्बर में दोनों पक्षों से बातचीत चल रही थी, उसी समय थाना प्रांगण में चर्चाए हो रहीं थी कि डा० विपुल अग्रवाल से थाना प्रभारी की मिली भगत चलती है। इतना ही नही कई आरोप भरी बातें भी लोग आपस में कर रहे थे।
पूरे मामले की जानकारी जब जनपद के तेज तर्रार पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी को हुई तो वह एक्शन में आ गये। थाना प्रभारी अवध नारायण पाण्डेय की करतूतों को जानने के बाद उन्होने तत्काल प्रभारी से उनका तबादला आईजीआरएस के प्रभारी के रूप में कर दिया।
इसी के साथ एसपी श्री प्रियदर्शी ने प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ आमोद कुमार सिंह को थाना कादरीगेट का प्रभारी निरीक्षक बनाया है, शमशाबाद थाना प्रभारी अमित गंगवार को वीआईपी सेल का प्रभारी बनाया है। कोतवाल मोहम्मदाबाद मनोज कुमार भाटी को अपराध शाखा का प्रभारी नियुक्त किया है। अपराध निरीक्षक थाना मऊदरवाजा हरि गोविंद को कोतवाल फतेहगढ़ का चार्ज सौंपा गया है। वीआईपी सेल प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला को कोतवाली प्रभारी मोहम्मदाबाद के रूप में नियुक्ति दी गई है। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ तरुण सिंह को थानाध्यक्ष शमसाबाद बनाया गया है।
ईमानदार छवि के पुलिस कप्तान आलोक प्रियदशी द्वारा किये गये थाना प्रभारी अवध नारायण पाण्डेय के तबादले से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। वहीं पुलिस कप्तान ने बताया कि कानून से खिलवाड़ नही होने दिया जायेगा। यदि किसी ने अवैध काम करने वालों का साथ दिया तो उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article