चोरी की बाइक होने की अफवाह चालक ने गायब की बाइक
फर्रुखाबाद: शहर के थाना कादरी गेट (Police station Qadri Gate) में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी के चालक मुनेश यादव पर चोरी की बाइक (stolen bike) चलाने के आरोप लगे। बताया जा रहा है कि जिस बाइक का इस्तेमाल मुनेश यादव कर रहा था, उस पर न तो नंबर प्लेट लगी थी और न ही उसका चेसिस नंबर स्पष्ट था — बल्कि उसे मिटा दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार, जब इस पूरे मामले की भनक पुलिस महकमे के अधिकारियों तक पहुंची, तो इसे दबाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि हंगामा बढ़ता देख चालक मुनेश यादव ने संदिग्ध बाइक को मौके से गायब कर दिया। मामले को और गंभीर तब माना जाने लगा जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि चालक मुनेश यादव थाने के अंदर से ही बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर बाहर जा रहा है।
इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। आम जनता इस पर सवाल उठा रही है कि जब कानून की रक्षा करने वाले ही नियम तोड़ेंगे, तो भरोसा किस पर किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित चालक पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।