जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, लोगों को स्वच्छता और मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए किया जागरूक
कंपिल (फर्रुखाबाद)। नगर में रविवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण और घर-घर दस्तक अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने की। उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्कूली बच्चे, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डीएम ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों से लोगों को सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी और उन्हें साफ पानी की देखरेख, कूलर, गमले व फ्रिज ट्रे की नियमित सफाई के महत्व के बारे में बताएंगी।
एसीएमओ डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुखार से पीड़ित लोगों की जानकारी एकत्र कर प्रभारी चिकित्साधिकारी को देंगे ताकि समय पर इलाज हो सके। इसके साथ ही सफाई, फॉगिंग, जल निकासी और एंटी-लार्वा छिड़काव जैसे कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बीमार लोगों की जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।
रैली में स्कूली बच्चों और स्वास्थ्यकर्मियों ने “कूड़ा कूड़ेदानी में, हम सोए मच्छरदानी में” जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया। यह रैली नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए रामेश्वर नाथ मंदिर तक निकाली गई।
इस दौरान एसडीएम अतुल कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ. शोभित शाक्य, समाजसेवी पुखराज डागा, अंकज सक्सेना और अंकज शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।