फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र के अंतर्गत सातनपुर मंडी के निकट स्थित कोचिंग सेंटर में हुए भीषण विस्फोट के मामले में अब नई जानकारी सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक आकाश कश्यप और आकाश सक्सेना, जो आपस में घनिष्ठ मित्र थे, की कोचिंग सेंटर संचालक से भी दोस्ती थी। दोनों युवक दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी का कारोबार भी करते थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन दोनों ने सेप्टिक टैंक में आतिशबाजी का सामान छिपाकर रखा था, ताकि त्योहार के समय उसे बेचा जा सके। रविवार को दोनों युवक टैंक से आतिशबाजी का सामान निकालकर बाइक से ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक भारी धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।
धमाके की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय और स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। क्षेत्र को घेरकर फॉरेंसिक जांच कराई गई। कन्नौज फॉरेंसिक टीम के डॉक्टर प्रवीण और गिरीश चंद्र को मौके से सुतली बम के अंश मिले, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक रूप से आतिशबाजी में विस्फोट होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
इस हादसे ने शहर में सुरक्षा मानकों और अवैध आतिशबाजी भंडारण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने ऐसे स्थानों पर सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं जहां इस प्रकार की सामग्री रखी जा सकती है।