नाले में गिरकर वृद्ध दुकानदार की दर्दनाक मौत

0
20

राजेपुर, फर्रुखाबाद। कस्बा राजेपुर के निवासी 70 वर्षीय सत्यपाल सिंह की कल रात एक दुखद और आकस्मिक घटना में मौत हो गई। सत्यपाल सिंह कस्बे में शराब ठेका के पास लकड़ी के खोखे में पान मसाला, नमकीन और अन्य छोटी-मोटी वस्तुएं बेचते थे। स्थानीय लोग उन्हें मेहनती और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जानते थे।

सूचना के अनुसार, सत्यपाल सिंह ने देर रात लगभग 11 बजे अपनी दुकान बंद की और घर लौट रहे थे। इसी दौरान पास के नाले में गिर जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना अचानक और भयानक था कि आसपास के लोग भी इसकी कल्पना नहीं कर सके।

घटना के अगले दिन सुबह परिजनों ने उनकी खोजबीन की तो नाले में उनका शव पाया गया। मृतक सत्यपाल सिंह की पत्नी पहले ही निधन हो चुकी है और उनका एक पुत्र सोनू है। परिवार इस दुर्घटना से गहरे सदमे में है और परिजन लगातार रोते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here