एअर इंडिया फ्लाइट AI117 की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

0
18

अमृतसर। अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI117 को मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइन का आधुनिक एयरक्राफ्ट है। उड़ान के दौरान विमान के रैम एअर टर्बाइन एक्टिव हो गए, जो विमान की इमरजेंसी पावर सप्लाई को सुनिश्चित करने का काम करता है। रैम एअर टर्बाइन हवा की मदद से घूमता है और उत्पन्न होने वाली विद्युत पावर से विमान के रेडियो, फ्लाइट कंट्रोल और हाइड्रोलिक सिस्टम को कार्यशील बनाए रखता है।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान के सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे थे। पायलट ने स्थिति को देखते हुए विमान को सुरक्षित तरीके से बर्मिंघम हवाई अड्डे पर उतारा। इस दौरान विमान में मौजूद सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित रहे।

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI114 को रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए हैं। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा एअर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है और विमान की तकनीकी जांच तुरंत शुरू कर दी गई है।

इस घटना ने यात्रियों में थोड़ी चिंता पैदा की, लेकिन अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रण में होने और सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होने की जानकारी दी। एयरलाइन ने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार यात्रियों को अन्य फ्लाइटों में शिफ्ट किया जाएगा और किसी भी तरह की असुविधा कम से कम करने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here