बरेली। जिले में हालिया दंगों के दौरान उपद्रव भड़काने वाले कई दंगाई अभी भी फरार हैं। पुलिस ने इनकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए छह टीमें लगा दी हैं।
विशेष जानकारी के अनुसार, तौकीर रजा के करीबी एहसानुल अभी तक पकड़ से बाहर हैं, वहीं अल्तमश और साजिद सकलैनी की भी सक्रिय तलाश जारी है। पुलिस ने फरार उपद्रवियों को पकड़ने के लिए कोर्ट से NBW (Non-Bailable Warrant) लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसएसपी के स्तर से फरार दंगाइयों पर इनाम की घोषणा की तैयारी भी की जा रही है। पुलिस ने अब तक दंगों में शामिल 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य 12 फरार उपद्रवी हिंसा में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
इस कार्रवाई का उद्देश्य जिले में शांति बहाल करना और भविष्य में उपद्रव की घटनाओं को रोकना है।