राजधानी में तेज रफ्तार का कहर, मिल एरिया फ्लाईओवर पर जोरदार हादसा, युवक गंभीर घायल

0
17

लखनऊ राजधानी में तेज रफ्तार वाहन एक बार फिर मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
बाजारखाला थाना क्षेत्र के मिल एरिया फ्लाईओवर पर शनिवार देर रात बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक कई फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आनन-फानन में घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर स्ट्रीट लाइट बंद थीं, जिससे दृश्यता कम थी और हादसा हुआ।
इस हादसे ने फिर सवाल खड़ा किया है कि आखिर राजधानी में स्पीड कंट्रोल के इंतजाम क्यों नाकाफी हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी कार चालक की पहचान की जा रही है।
परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here