संकिसा/ फर्रुखाबाद: आगामी बुद्ध महोत्सव (Buddha Festival) को लेकर शनिवार को मंडलायुक्त विजयेंद्र पांडियन और डीआईजी (DIG and Commissioner) हरीश चन्दर ने संकिसा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में दोनों अधिकारियों ने संबंधित पक्षों को आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए पूर्व की तरह शांतिपूर्ण माहौल में महोत्सव मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार का विवाद या उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बुद्ध महोत्सव आयोजक कर्मवीर शाक्य की ओर से पांच सदस्य उपस्थित रहे, जबकि सनातन धर्म पक्ष से अतुल दीक्षित अपने पांच साथियों के साथ मीटिंग हॉल में मौजूद रहे।
दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद डीआईजी हरीश चन्दर ने कहा कि कार्यक्रम दो दिन का है, इसे शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। यदि किसी पक्ष का व्यक्ति गड़बड़ी या उत्पात करता है तो तुरंत जिलाधिकारी को सूचित करें।डीआईजी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी टीम की पैनी नजर रहेगी। किसी द्वारा भ्रामक प्रचार या आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह या उकसाने वाली पोस्ट न करें।
मीटिंग के बाद बाहर निकले तो पुनपालपुर निवासी जवाहरलाल राजपूत ने डीआईजी से अपनी शिकायत रखी। उन्होंने बताया कि कर्मवीर शाक्य ने उनकी भूमि पर मिट्टी डालकर सीढ़ियां बनवा दी हैं, जबकि कोर्ट का आदेश उनके पक्ष में है। इस पर डीआईजी ने कहा कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मिट्टी हटवा दी जाएगी और न्यायालय के आदेशों का पूर्ण पालन किया जाएगा। फिलहाल कोई नया निर्माण कार्य नहीं होगा और यथास्थिति बनी रहेगी। मंडलायुक्त विजयेंद्र पांडियन ने भी जवाहरलाल राजपूत को भरोसा दिलाया कि उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होगा।निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त व डीआईजी ने स्तूप परिसर और कार्यक्रम स्थल का भी भ्रमण किया।
उन्होंने चेयरमैन प्रतिनिधि राहुल राजपूत को परिसर में दो अतिरिक्त कैमरे और कार्यक्रम स्थल पर चार कैमरे और लगाने के निर्देश दिए। राहुल राजपूत ने बताया कि “कार्यक्रम को दिव्य और भव्य रूप देने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारी और हमारी टीम पूरी मेहनत से जुटी हुई है।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत, संकिसा अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत, दीपक राजपूत सहित अनेक अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।


