लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने महर्षि वाल्मीकि जयंती (Maharishi Valmiki Jayanti) के अवसर पर 7 अक्टूबर 2025 को सार्वजनिक अवकाश (Public holiday) घोषित कर दिया है। इस दिन पूरे राज्य में सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश की मांग लंबे समय से भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज कर रहा था। समाज का कहना था कि महर्षि वाल्मीकि केवल एक धार्मिक महापुरुष ही नहीं बल्कि आदिकवि और रामायण के रचयिता थे। उनकी जयंती पर सरकारी अवकाश होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती में एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि – “महर्षि वाल्मीकि ने समाज को मार्गदर्शन देने का काम किया। उनके जीवन से हमें सत्य और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा मिलती है।”
इस फैसले से वाल्मीकि समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। समाज के लोगों ने कहा कि यह फैसला उनके आत्मसम्मान को नई ऊंचाई देगा और लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। सरकारी आदेश के अनुसार अब 7 अक्टूबर को पूरे प्रदेश के सरकारी दफ्तर, सभी शैक्षिक संस्थान और बैंक बंद रहेंगे। धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने इस पर सरकार का आभार जताया है।