कालका एक्सप्रेस के इंजन में फर्जी लोको पायलट बैठा मिला – यूनिफॉर्म, आईडी कार्ड और झंडियों से कर रहा था नाटक

0
120

इटावा। रेलवे सुरक्षा में चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। इटावा रेलवे स्टेशन पर कालका एक्सप्रेस के इंजन से एक युवक पकड़ा गया जो खुद को लोको पायलट बताकर इंजन चला रहा था।
इस युवक ने बाकायदा लोको पायलट की यूनिफॉर्म पहन रखी थी, गले में रेलवे का नकली आईडी कार्ड लटकाया हुआ था और हाथ में लाल व हरी झंडी भी थी। यहां तक कि उसके पास एक लॉगबुक भी थी, जिसमें वह ट्रेनों के संचालन का नाटक कर रहा था।
असल लोको पायलट को शक हुआ और जब उसने पूछताछ की तो युवक गड़बड़ा गया। तुरंत RPF को बुलाया गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह घटना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अगर समय रहते असली पायलट को शक न होता तो यह युवक यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर सकता था।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस युवक का मकसद क्या था। क्या वह मानसिक रूप से बीमार है, कोई रोमांच के लिए यह सब कर रहा था, या फिर इसके पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र है?
रेलवे अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अब सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here