26/11 ऑपरेशन में शामिल रहा NSG का पूर्व कमांडो अब निकला ड्रग माफिया, ATS ने गांजा तस्करी में पकड़ा

0
48

जयपुर। राजस्थान ATS और एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के सरगना बजरंग सिंह को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि बजरंग सिंह पहले नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) का कमांडो था और 26/11 मुंबई हमलों के दौरान ताज होटल ऑपरेशन में शामिल रह चुका है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। यह व्यक्ति लंबे समय से ड्रग तस्करी नेटवर्क चला रहा था और पुलिस को इसकी तलाश थी।
इस खुलासे से सुरक्षा एजेंसियों में भी हड़कंप मच गया है। सवाल यह है कि देश की सुरक्षा करने वाले जवान के हाथ में आखिर हथियार से लेकर नशे का कारोबार कैसे पहुंच गया? पुलिस अब इस नेटवर्क के बाकी तार खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here