लखनऊ। राजधानी में नकली और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ठाकुरगंज पुलिस और आबकारी टीम ने सैरपुर थाना क्षेत्र में देर रात छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में शराब से जुड़ा सामान बरामद किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस को विभिन्न ब्रांड की 24 खाली बोतलें, 3 हॉफ, 1 पौवा और 77 नकली QR कोड मिले। इतना ही नहीं, मौके से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह नकली शराब बनाकर उसे ब्रांडेड पैकिंग में बेचता था। QR कोड भी नकली थे, जिन्हें स्कैन करने पर उपभोक्ताओं को लगता कि यह असली कंपनी की सील है। इस गिरोह के तार किन-किन जगहों से जुड़े हैं, इसकी जांच जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लंबे समय से अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा था। कई बार शिकायतें भी हुईं, लेकिन कार्रवाई अब जाकर हुई। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस धंधे में बड़े लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिन तक पहुंचने के लिए कड़ी जांच की जाएगी।
यह कार्रवाई आबकारी विभाग के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि नकली शराब अक्सर स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक साबित होती है। हाल के वर्षों में कई बार नकली शराब पीने से लोगों की मौत तक हो चुकी है।





